सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सघन मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देते हुए मत्स्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत एयरेशन सिस्टम की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सहायक निदेशक मत्स्य, आर.के. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल को आम जनता हेतु दोबारा 29 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक खोल दिया गया है।
योजना का लाभ निम्न पात्र आवेदकों को दिया जाएगा— मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र के मत्स्य पालक, पट्टे पर आवंटित जलाशयों के पट्टा धारक, महिला मत्स्य पालक, जिनके तालाब की उत्पादकता कम से कम 4 टन प्रति हेक्टेयर हो तथा पट्टा अवधि में कम से कम 5 वर्ष शेष हों।
योजना से संबंधित परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं पूर्ण विज्ञापन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक आवेदन करने से पहले पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
अधिक जानकारी या मार्गदर्शन के लिए इच्छुक आवेदक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, सोनभद्र (विकास भवन, कक्ष संख्या 039, राबर्ट्सगंज) में संपर्क कर सकते हैं।
![]()














