सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ड्राप मोर क्रॉप, अदर इंटरवेंशन कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेत तालाब योजना के लाभार्थी किसानों को अब अनुदान पर पम्पसेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में भूमि संरक्षण अधिकारी के.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पम्पसेट की बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है, जो पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर की जाएगी।
किसानों को पम्पसेट बुकिंग के लिए विभागीय वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर उपलब्ध पोर्टल में पंजीकृत किसान आईडी का उपयोग करते हुए आवेदन करना होगा। बुकिंग सफल होने पर किसानों को कन्फर्म टोकन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगी। किसी कारणवश SMS न मिलने की स्थिति में पोर्टल पर प्रदर्शित अंतिम तिथि ही मान्य होगी।
योजना के तहत लाभ पाने के लिए लाभार्थी किसानों को निम्न पात्रताएँ अनिवार्य हैं— उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का स्थापित होना, खेत तालाब योजना के तहत तालाब निर्माण पूर्ण होना, पंजीकरण की तिथि तक संबंधित कार्यों की स्थिति अद्यतन होना।
किसानों को पोर्टल पर पम्पसेट क्रय रसीद, पम्पसेट की फोटो एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सभी दस्तावेज समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। चयनित किसानों को अनुदान राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से एक किस्त में प्रदान की जाएगी।
जिले में उपलब्ध लक्ष्य के पूर्ण होने पर योजना का लाभ समाप्त हो जाएगा। मांग के आधार पर लक्ष्य में वृद्धि या कमी की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जनपद के उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी या संबंधित कृषि विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं।
![]()












