सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को सोनभद्र जनपद के थाना अनपरा परिक्षेत्र अंतर्गत अनपरा तापीय परियोजना में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर जे.पी. कटियार, महाप्रबंधक (ए एवं बी) इंजीनियर दूधनाथ, महाप्रबंधक (प्रशासन) इंजीनियर निखिल चतुर्वेदी तथा महाप्रबंधक (डी) इंजीनियर प्रशांत त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से परियोजना के अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर जे.पी. कटियार ने कहा कि जिस प्रकार अनपरा बी एवं डी ताप विद्युत गृह की 1000 मेगावाट क्षमता वाली इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान सहायक संयंत्र खपत, हीट रेट एवं विशिष्ट तेल खपत जैसे प्रमुख प्लांट पैरामीटर्स में यूपीईआरसी मानकों से बेहतर प्रदर्शन किया, वह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि नए वर्ष में भी इसी समर्पण, अनुशासन और दक्षता के साथ कार्य करते हुए परियोजना को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जाए।

इस अवसर पर अनपरा डी परियोजना परिसर में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की और इसे सामाजिक दायित्व का हिस्सा बताया।
नववर्ष के अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परियोजना प्रमुख एवं सभी महाप्रबंधकों को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की उपलब्धियां परियोजना नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का प्रतिफल हैं। सभी ने यह भी संकल्प लिया कि नए वर्ष में एकजुट होकर प्लांट पैरामीटर्स को और बेहतर बनाते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ जाएगा।

बैठक में डॉ. ए.एन. बरनवाल, इंजीनियर एस.पी. यादव, कर्मेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, गजेंद्र सिंह, चंद्र विजय, एस.के. रजक, वी.के. दिनकर, अदालत वर्मा, मनोज यादव, बी.आर. पटेल, सुभाष पटेल, सतीश यादव, राम प्यारे वर्मा, आर.के. सिंह, मनोज वर्मा, पवन तिवारी, दिनेश शंकर द्विवेदी, संतोष कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, अभय कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
![]()











