Last Updated:
Allu Arjun Wife Sneha Reddy Viral Video: अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी को हैदराबाद के कैफे नीलोफर में फैंस ने घेर लिया. अल्लू भीड़ से रास्ता देने और पीछे हटने की अपील करते हुए नजर आए. वह अपनी पत्नी को भीड़ बचाने के लिए उन्हें पकड़ते हुए चलते दिखे. लोगों से रास्ता देने की अपील की, ताकि उनकी पत्नी कार में बैठ सकें.
मुंबई. बीते कुछ दिनों से कई एक्ट्रेसेज को फैंस की भीड़ ने थोड़ा परेशान कर दिया. पिछले महीने एक्ट्रेस निधि अग्रवाल फैंस के बीच घिर गई थीं. उनके साथ धक्का मुक्की हुई. फिर सामंथा के साथ भी कुछ इसी तरह की घटना हुई. अब अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी शनिवार को फैंस की भीड़ ने घेर लिया. भीड़ को देख अल्लू ने पत्नी स्नेहा को पकड़े रखा. अल्लू और स्नेहा हैदराबाद के हाईटेक सिटी स्थित कैफे नीलोफर में पहुंचे थे. तभी फैंस ने कैफे में उन्हें घेर लिया. कैफे से बाहर निकलने के बाद कपल भीड़ और ज्यादा बढ़ गई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन स्नेहा को अपने पकड़े रखते हैं, जबकि लोग उनके साथ सेल्फी और वीडियो लेने के लिए भीड़ लगाते हैं. सुरक्षा गार्ड्स मौजूद होने के बावजूद भीड़ लगातार बढ़ती गई. अल्लू अर्जुन फैंस से विनम्रता से पीछे हटने की गुजारिश करते नजर आए, ताकि स्नेहा सुरक्षित चल सकें. कैफे के स्टाफ ने भी कपल की मदद की और दरवाजे खुले रखे, जिससे वे बाहर निकल सकें.
बाहर भी भीड़ कम नहीं हुई. फैंस उनकी कार तक पीछा करते रहे, फोटो खींचने की कोशिश करते रहे. अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर लोगों से रास्ता देने की अपील की, ताकि उनकी पत्नी कार में बैठ सकें. जब स्नेहा सुरक्षित कार में बैठ गईं, तब अल्लू अर्जुन ने फैंस को हाथ हिलाकर अलविदा कहा और वहां से निकल गए.
View this post on Instagram
![]()











