गोरखपुर/एबीएन न्यूज। आगामी मकर संक्रांति (खिचड़ी) पर्व के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। खिचड़ी मेले के दौरान उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गोरखपुर आगमन की संभावना रहती है।
रेलवे प्रशासन द्वारा मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए 05016/05015 गोरखपुर–नौतनवा–गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ियों का कुल 10 फेरों के लिए संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी मिल सके।
मेला अवधि में गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के बाहरी परिसर में यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वाड द्वारा नियमित जांच की जाएगी तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से स्टेशन क्षेत्र की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए नकहा जंगल स्टेशन पर एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है तथा पर्याप्त संख्या में मोबाइल प्रसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग के रेल कर्मियों की तैनाती गोरखपुर जंक्शन एवं नकहा जंगल स्टेशन पर की जाएगी, ताकि मेला यात्रियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। स्टेशनों पर साफ-सफाई के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए 24 घंटे सहायता बूथ संचालित किया जाएगा। स्टेशन परिसर में अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की जा रही है। जनसूचना प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने, ट्रेन की छत या पायदान पर यात्रा न करने, ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री साथ न ले जाने, गंदगी न करने तथा दलालों से टिकट न खरीदने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।
आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार हेतु स्टेशनों पर फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। गोरखपुर जंक्शन एवं नकहा जंगल स्टेशन पर यात्री सहायता बूथ लगाए जाएंगे, जहां वाणिज्य कर्मी तैनात रहेंगे। नकहा जंगल स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं। सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैगेज स्कैनर एवं सीसीटीवी की निगरानी में लगे कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने मेला यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए रेल प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।
![]()











