Last Updated:
ऐश्वर्या राय बच्चन ने न्यू ईयर 2026 का वेलकम अभिषेक बच्चन के साथ न्यूयॉर्क सिटी में किया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस का फैंस को शुभकामनाएं भी दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक को एक फैन के साथ फोटो खिंचावते हुए देखा जा सकता है
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश रवाना गए थे. कुछ दिन पहले परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, लेकिन तब उनकी डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं हुआ था. अब पता चला है कि उन्होंने न्यू ईयर अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में साथ में मनाया. फैंस ने ऐश्वर्या और अभिषेक को न्यूयॉर्क में स्पेशल मौके पर सेलिब्रेट करते हुए देखा, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
एक वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन न्यूयॉर्क सिटी में एक क्रिसमस ट्री के सामने एक फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इसमें दोनों को ब्लैक विंटर आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए देखा गया. वहीं, ऐश्वर्या के फैन पेज पर शेयर हुए एक और वीडियो में एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए प्यारा सा न्यू ईयर मैसेज देती दिख रही हैं. वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं, “आप सभी को नया साल बहुत-बहुत मुबारक हो, भगवान भला करे और हमेशा मेरा प्यार आपके साथ है.”
View this post on Instagram
![]()










