भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने रविवार (4 जनवरी, 2026) को ताइवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ताइवान पर चीन के सख्त रुख को दोहराते हुए कहा कि ताइवान प्राचीन काल से ही चीन का हिस्सा रहा है और इस बात को लेकर कोई विवाद या दूसरी सोच नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि ताइवान से जुड़े इतिहास और कानूनी तथ्य पूरी तरह से स्पष्ट हैं.
चीन के राजदूत ने रविवार (4 जनवरी, 2026) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में शू फेइहोंग ने कहा, ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) की सरकार की स्थापना साल 1949 के अक्टूबर महीने में हुई थी. जिसने रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार का जगह लेते हुए पूरे चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र वैध सरकार के रूप में काम संभाला था.’










