Last Updated:
Kapil Sharma Fee सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा लंबे समय से एक साथ काम कर रहे हैं. लेकिन दोनों की फीस में काफी बड़ा फासला है. वहीं, कृष्णा अभिषेक की फीस तो और भी कम है. तीनों एक्टर-कॉमेडियन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में साथ काम कर रहे हैं. इस शो का चौथा सीजन चल रहा है. इसके एक एपिसोड के लिए कपिल करोड़ों की फीस ले रहे हैं, जबकि सुनील और कृष्णा की लाखों में फीस है.
मुंबई. कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन चल रहा है. इस सीजन के पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा और दूसरे एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट शामिल हुए. इन एपिसोड से सुनील के मिमिक्री वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर पर वायर हो रहा है. इस सीजन की शुरुआत 20 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर हुई. इसमें हमेशा की तरह ह्यूमर, सेलेब्रिटी मस्ती और स्केच कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा है. कपिल के साथ शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा जैसे जाने-माने चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो शो का अहम हिस्सा बने हुए हैं.
कॉमेडी की दुनिया में कपिल का सफर काफी लंबा रहा है. नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने से पहले, उन्होंने कलर्स टीवी के ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ जैसे शोज के जरिए हर घर में अपनी पहचान बनाई. सालों से उनकी आम बोलचाल वाली कॉमेडी और मजेदार अंदाज ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया, जिससे वह भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक बन गए.

कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ रुपए लेते हैं.
कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक पर एपिसोड फीस
नेटफ्लिक्स पर शो की सफलता के साथ ही कपिल ने देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टीवी होस्ट्स में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के एक पोस्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर को एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, शो के सपोर्टिंग कास्ट में शामिल कृष्णा अभिषेक को कथित तौर पर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये मिलते हैं.
कपिल शर्मा ने प्रेशर झेलने पर किया मजाक
हाल ही के एक एपिसोड में कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स से प्रेशर झेलने को लेकर मजाक किया. इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे. क्लिप में कपिल ने ऑडियंस से मजाक करते हुए कहा, जो शूट के दौरान आपस में बात कर रहे थे, “मुजरा देखने आए हो? डांस करूं मैं? काम चल रहा है. मार्केट में हिसाब देना होता है नेटफ्लिक्स को. देखो, अभी भी मैसेज आ रहे हैं.”
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










