नई दिल्ली. जैसलमेर के लोंगेवाला-तनोट में बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ के भव्य लॉन्च के बाद सोनू निगम इस गाने की भावनाओं को मुंबई लेकर आए. उन्होंने मुंबई पुलिस के लिए एक खास परफॉरमेंस दी. इस शाम की शुरुआत बहुत ही भावुक रही, जहां पुलिस अधिकारियों ने अपने घर, परिवार और अपनी उपलब्धियों के बारे में बातें साझा कीं. कार्यक्रम में सबसे पहले मुंबई पुलिस बैंड ने फिल्म के गाने ‘हिंदुस्तान’ की धुन बजाकर देशभक्ति और गौरव का माहौल बना दिया. इसके बाद सोनू निगम ने मंच संभाला और फिल्म का अगला गाना ‘घर कब आओगे’ गाया. यह गाना वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के दिलों को छू गया, क्योंकि वे भी अपने परिवार से दूर रहकर लंबे समय तक शहर की सेवा करते हैं. बता दें, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
![]()










