सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज रॉबर्ट्सगंज विकास खंड अंतर्गत कठपुरवा गांव में स्थित मिनी स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी से जनपद में स्थापित मिनी स्टेडियमों की स्थिति एवं संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के बभनी, रॉबर्ट्सगंज, नगवां और घोरावल विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम स्थापित किए गए हैं। इन सभी स्टेडियमों में खेल गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एक-एक खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है।

इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान यह निर्देश दिया गया था कि जनपद के सभी विकास खंडों में मिनी स्टेडियम का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। जिन विकास खंडों में अभी तक मिनी स्टेडियम नहीं बने हैं, वहां शीघ्र स्थल चयन कर कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टेडियम परिसर एवं ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। स्टेडियम परिसर में स्थित एक पुरानी इमारत जर्जर अवस्था में पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के लिए शीघ्र आवश्यक पत्राचार किया जाए, ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और परिसर का बेहतर उपयोग हो सके। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












