दुद्धी /सोनभद्र/एबीएन न्यूज। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में बुधवार 8 जनवरी 2026 को मऊ और भभुआ के बीच खेला गया क्रिकेट मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। मैच का फैसला अंतिम ओवर तक चला और अंततः भभुआ की टीम ने मऊ को मात्र 3 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर मऊ के कप्तान अरुण सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भभुआ की ओर से प्रशांत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। अभिषेक ने 37, अनुभव ने 28 तथा शक्ति ने 25 रन का उपयोगी योगदान दिया। मऊ की गेंदबाजी में विवेक ने 3 विकेट लेकर टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, जबकि अर्जुन को 2 विकेट मिले। आलोक और विष्णु ने एक-एक विकेट चटकाया।
207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊ की टीम ने भी जबरदस्त संघर्ष किया और अंत तक मुकाबले में बनी रही, लेकिन 20 ओवर में लक्ष्य से महज तीन रन पीछे रह गई। मऊ की ओर से मनोजीत ने 59 रन की जुझारू पारी खेली। कुलदीप ने 40 रन बनाए, जबकि शिवम 32 रन बनाकर नाबाद रहे। विकास ने 22 रन का योगदान दिया। भभुआ की गेंदबाजी में दीपक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट तथा अनुराग ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इस प्रकार भभुआ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मऊ को 3 रन से हराकर जीत अपने नाम की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए भभुआ के अनुभव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका विवेक अवस्थी ने निभाई, जबकि कमेंट्री राजन राय द्वारा की गई। आयोजन समिति के सदस्यों और बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों की उपस्थिति में मुकाबला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
![]()











