नई दिल्ली: अलका याग्निक के गाने में जवां दिलों की मोहब्बत और जुदाई का दर्द बयां हुआ है, जिसके खूबसूरत बोल और प्यारी धुन बीते 22 सालों से प्रेमियों को सुकून पहुंचा रही हैं. हम साल 2003 की फिल्म ‘कयामत’ के गाने ‘वो लड़की बहुत याद आती है’ की बात कर रहे हैं. इसे अजय देवगन और नेहा धूपिया पर फिल्माया गया है. गाने के बोल गीतकार समीर ने लिखे थे और संगीत नदीम-श्रवण ने इसका संगीत तैयार किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
![]()










