Last Updated:
शादी के बाद सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु पहली बार पब्लिक में साथ नजर आए. हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम में यह जोड़ी बेहद खुश दिखे. सफेद साड़ी में सामंथा की सादगी और मुस्कान ने सबका ध्यान खींच लिया, जबकि राज कैजुअल लेकिन स्मार्ट लुक में नजर आए. कैमरों के सामने दोनों की केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक रही थी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
नई दिल्ली. साउथ सिनेमा की स्टार सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने शादी के बाद पहली बार पब्लिक में साथ नजर आए, जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया. दोनों को 13 दिसंबर 2025 को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे कैजुअल लेकिन एलिगेंट लुक में थे. शादी के बाद पहली बार दोनों हैदराबाद एक इवेंट में पहुंचे. जहां दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
इस मौके पर नई नवेली दुल्हन सामंथा रूथ प्रभु सफेद साड़ी और पिंक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिखीं. मिनिमल मेकअप, हाफ-टाई हेयरस्टाइल और उनकी नैचुरल मुस्कान ने उनके लुक को और खास बना दिया. वहीं, राज निदिमोरु ने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और ब्राउन जैकेट में स्मार्ट और सादगीभरा अंदाज अपनाया.
फैंस बोले पॉवर कपल
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ पूरी तरह सहज हैं. सामंथा की गर्मजोशी और राज का शांत स्वभाव उनकी केमिस्ट्री को और मजबूत बनाता नजर आया. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे ‘खुशी से भरी नई शुरुआत’ बताया. फैंस दोनों को इंडस्ट्री के नए पॉवर कपल बता रहे हैं.
View this post on Instagram
![]()










