उत्तराखंड की रक्षा करने वाली देवी जिनका पवित्र अलकनंदा नदी के तट पर धारी देवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध जहां एक शक्तिशाली आध्यात्मिक शक्ति निवास करती हैं और जो चार धाम क्षेत्र के साथ हिमालयी क्षेत्र की रक्षा करने वाली देवी भी मानी जाती है. उत्तराखंड राज्य की रक्षक देवी धारी देवी, दिव्य और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है.

धारी देवी, मां काली के ऊपरी धड़ के रूप में एक भक्तिमय प्रतिमा है, जिसमें उग्र और दयालु दोनों भाव दिखाई देते हैं. अधिकांश मंदिरों के उलट मां की प्रतिमा खुले वातावरण में स्थापित है, जो देवी की असीम ताकत और पृथ्वी पर उनकी निगरानी को दर्शाती है. मान्यताओं के मुताबिक, देवी का रूप दिन भर में थो-थोड़ा बदलता रहता है, सुबह वे एक युवती, दोपहर को एक स्त्री और शाम के समय एक भयंकर योद्धा के रूप में दिखाई देती हैं.
Published at : 10 Jan 2026 01:35 PM (IST)
धर्म फोटो गैलरी
![]()










