Last Updated:
फिल्म ‘सोनचिड़िया’ के निर्देशक अभिषेक चौबे ने सुशांत सिंह राजपूत की शख्सियत पर बात की. उन्होंने बताया कि ‘बांद्रा बॉयज’ के बजाय सुशांत सिहं रजपूत को फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में क्यों चुना था? डायरेक्टर ने दिवंगत एक्टर की दो बड़ी खासियतों का जिक्र किया.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत अनूठे स्टार थे. एक्टर बनने की ख्वाहिश उन्हें मुंबई ले आई. उन्होंने कई फिल्मों में यादगार रोल निभाया है. ऐसा ही एक रोल फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में हैं, जिसे अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया था. डायरेक्टर ने अब सुशांत सिंह राजपूत की खासियतों और फिल्म में उन्हें कास्ट करने की वजह बताई है. अभिषेक चौबे ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ‘सोनचिड़िया’ के लिए पहली पसंद क्यों थे.
‘बांद्रा बॉयज’ वर्सेज सुशांत सिंह राजपूत
जहां ‘बांद्रा बॉयज’को चंबल के डकैत की भूमिका में ढलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती, वहीं सुशांत की परवरिश और छोटे शहर का बैकग्राउंड ने उन्हें उस किरदार के लिए सहज रूप से तैयार कर दिया था. फिल्म ‘सोनचिड़िया’ भले ही कमर्शियल लेवल पर सफल न रही हो, लेकिन आज इसे हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. सुशांत सिंह राजपूत का ‘लखना’ का किरदार उनकी अभिनय क्षमता को बयां करता है.
बेहद जिज्ञासु थे सुशांत सिंह राजपूत
अभिषेक चौबे ने सुशांत के काम के प्रति समर्पण को भी हाईलाइट किया. सुशांत अपने काम को लेकर इतना गंभीर थे कि स्क्रिप्ट सुनने के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी. सभी विज्ञान के प्रति उनकी गहरी रुचि से वाकिफ थे. एस्ट्रोनॉमी को लेकर उनका जुनून जबरदस्त था. एक्टर के फैंस भी अक्सर उनके विज्ञान में इंटरेस्ट के बारे में चर्चा करते हैं. सुशांत के पास प्रोफेशनल टेलीस्कोप था, जिसे वे मुंबई से चंबल लेकर आए थे. वे शूटिंग की थकान के बाद भी रात भर तारों और ग्रहों को निहारते थे. वे अकेले ही नहीं, बल्कि सेट के अन्य लोगों और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर ब्रह्मांड की गुत्थियों पर चर्चा करना पसंद करते थे.
यादगार फिल्मों का रहे हिस्सा
सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काय पो चे’ से 2013 में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा था. उन्होंने ‘छिछोरे’, ‘दिल बेचारा’, ‘एसएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया था. एक्टर का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था. वे 14 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. घटना ने पूरे देश को हिला दिया था.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










