लखनऊ/एबीएन न्यूज। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), रेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जो यात्रियों को बेहतर खानपान, आतिथ्य सेवाओं एवं पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से एक विशेष तीर्थ एवं सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा।
आईआरसीटीसी द्वारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए गया, पुरी जगन्नाथ, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा 05 फरवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 तक कुल 09 रात एवं 10 दिनों की होगी।
इस विशेष यात्रा के अंतर्गत यात्रियों को विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा), कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) तथा अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के दर्शन कराए जाएंगे।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं, जिनमें 02 एसी की 49 सीटें, 03 एसी की 70 सीटें एवं स्लीपर श्रेणी की 648 सीटें शामिल हैं। यात्री आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी स्टेशनों से इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
यात्रा पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, प्रतिदिन नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन तथा स्थानीय भ्रमण के लिए एसी एवं नॉन एसी बसों की सुविधा शामिल है।
इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य 19,110 रुपये तथा 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए 17,950 रुपये निर्धारित किया गया है। स्टैंडर्ड श्रेणी (03 एसी) में यह शुल्क प्रति व्यक्ति 31,720 रुपये एवं बच्चों के लिए 30,360 रुपये है। वहीं कम्फर्ट श्रेणी (02 एसी) में प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य 41,980 रुपये तथा बच्चों के लिए 40,350 रुपये रखा गया है। श्रेणी के अनुसार एसी/नॉन एसी होटल, ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
आईआरसीटीसी द्वारा इस यात्रा में एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। ईएमआई सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर-सरकारी बैंकों के माध्यम से ली जा सकती है।
यह बुकिंग “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।
![]()














