लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित “अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2026” (आईडीएल) का भव्य शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तानों एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी खेल या प्रतियोगिता में भाग लेने का जज्बा जीत-हार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होता है। खेल न केवल स्वस्थ जीवनशैली का आधार हैं, बल्कि मैदान पर होने वाली स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से निपटने की प्रेरणा और आत्मबल भी प्रदान करती है। उन्होंने कर्मचारियों से नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
इस टी-20 लीग में विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में विभाजित किया गया है। पूल-ए में सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, मैकेनिकल मावेरिक्स, ट्रैक्शन टाइगर्स और इलेक्ट्रिक वॉरियर्स (ओपी) शामिल हैं, जबकि पूल-बी में कमर्शियल चैलेंजर्स, इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स, सिग्नल टावर, ऑपरेटिंग एवेंजर्स और जनरल एडमिन की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

शुभारम्भ समारोह के अवसर पर एडीआरएम (इंफ्रा) एवं एडीआरएम (ऑपरेशन) की टीमों के मध्य 08-08 ओवरों का मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। एडीआरएम (ऑपरेशन) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 ओवरों में 01 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए, जिसमें अंबर प्रताप सिंह ने शानदार 40 रन बनाए। जवाब में एडीआरएम (इंफ्रा) की टीम ने 08 ओवरों में 02 विकेट खोकर 65 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से भुवनेश सिंह ने 18 तथा प्रदीप ने 17 रनों का योगदान दिया।
इसके पश्चात लीग का पहला आधिकारिक मुकाबला ऑपरेटिंग एवेंजर्स और कमर्शियल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। कमर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। अंबर प्रताप सिंह ने 71 तथा विशाल पांडे ने 72 रनों की नाबाद और विस्फोटक पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑपरेटिंग एवेंजर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 02 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। इस प्रकार कमर्शियल चैलेंजर्स ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया। ऑपरेटिंग एवेंजर्स की ओर से ओमप्रकाश ने 37, अब्बास ने 30, सिद्धांत सिंह ने 29 तथा शिवांश श्रीवास्तव ने 20 रनों का योगदान दिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू, मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव सहित मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारियों, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।
![]()














