लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी परिवाद शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान कर्मचारियों एवं पेंशनरों से संबंधित कुल 33 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 12 परिवादों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 21 परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है, ताकि उन्हें शीघ्र हल किया जा सके।
कर्मचारी कल्याण को ध्यान में रखते हुए शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा विशेष पहल की गई। बैंक अधिकारियों ने मौके पर ही पांच रेल कर्मचारियों के ‘रेलवे सैलरी पैकेज’ खाते खोले, जिससे उन्हें बैंकिंग एवं वित्तीय सुविधाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी/तृतीय श्री रंजीत कुमार, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री मनीष कुमार, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु इस प्रकार के शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे कर्मचारी संतुष्टि और कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके।
![]()














