सोनभद्र/एबीएन न्यूज। निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज राबर्ट्सगंज स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज को बनाए गए मतदेय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं को नाम जोड़ने, संशोधन एवं अद्यतन की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्थाओं का जायजा लेना रहा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाए जाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने यह भी देखा कि मतदाता सूची का वाचन पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है या नहीं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम शामिल होने से वंचित न रह जाए।

जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित बीएलओ से फॉर्म-6 के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम दर्ज किए जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि नए मतदाताओं, विशेषकर युवाओं एवं ऐसे नागरिकों जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उन्हें जागरूक कर समयबद्ध रूप से आवेदन भरवाया जाए।
श्री बी.एन. सिंह ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करें, घर-घर संपर्क कर पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है।
![]()












