Last Updated:
बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर फैंस की नजरें टिकी हैं. बीते दिन सोमवार शाम को फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने के लॉन्चिंग इवेंट पर सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, आन्या सिंह, भूषण कुमार, सिंगर रूप सिंह राठौर और विशाल मिश्रा भी मौजूद थे. इस दौरान सुनील शेट्टी काफी इमोशनल हो गए थे. क्योंकि बॉर्डर फिल्म में ये गाना उन पर फिल्माया गया था और आज गाने की री-क्रिएटिंग में बड़े पर्दे पर उनके बेटे अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. सनी देओल, वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लंबे समय से चर्चा में हैं. बीते दिन फिल्म का नया गाना भी जारी किया गया है. लेकिन इस दौरान सुनील शेट्टी भावुक हो गए थे. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिल्म में उनके बेटे अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. पहली फिल्म में ये गाना सुनील शेट्टी पर ही फिल्माया गया था.
‘बॉर्डर 2’ के इस लेटेस्ट गाने की जड़ें पहली बॉर्डर फिल्म से ही जुड़ी हैं.पहली फिल्म में गाना ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ उस वक्त फिल्माया गया था, जब सुनील शेट्टी ने फौजी भैरव सिंह का किरदार अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर ड्यूटी पर जाते है. वो गाना आज भी लोगों के दिल के बेहद करीब है. गाने में जुदाई का दर्द, प्यार की ताकत और सैनिकों व उनके परिवारों के त्याग दिखाया गया था.
खुद को लकी मानता हूं
बीते दिन जब ये गाना रिलीज किया गया तो, इस दौरान सुनील शेट्टी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘रूप जी ने यह गाना मेरे लिए गाया था. उस वक्त ये फिल्म और ये गाना आइकॉनिक बन गया था. आज उसी फिल्म में उस गाने का मेरा बेटा भी हिस्सा बना है. हिंदी सिनेमा में शायद पहली बार इस तरह के रोलस में किसी नेवल ऑफिसर को दिखाया जा राह है. मैं इसके लिए खुद को बहुत लकी मानता हूं. बॉर्डर 2 के मेकर्स ने गाने के ओरिजिनल बोल भी बदले नहीं हैं. गाने में आज नई पीढ़ी से जुड़ने के बाद बी वही इमोशंस दिए गए हैं.’
View this post on Instagram
![]()











