लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2026 (आईडीएल) टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और दर्शकों ने जोरदार उत्साह के साथ मुकाबलों का आनंद लिया।
दिन का पहला मैच मैकेनिकल मावेरिक्स और सिक्योरिटी हंटर टीमों के बीच खेला गया। मैकेनिकल मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद अज़कर ने नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि प्रदीप कुमार ने 29 और पवन कुमार ने 25 रन का योगदान दिया।
जवाब में सिक्योरिटी हंटर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में निखिल डी.वी. की 27 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की विस्फोटक पारी, जिसमें 8 चौके शामिल रहे, निर्णायक रही। इसके अलावा अखिलेश यादव ने 42 रन और राजेश यादव ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह सिक्योरिटी हंटर ने मैकेनिकल मावेरिक्स को 5 विकेट से पराजित किया।
दिन का दूसरा मुकाबला कमर्शियल चैलेंजर्स और इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स टीमों के बीच खेला गया। कमर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। टीम के कप्तान उपवन सिन्हा ने 47 गेंदों पर 59 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं शाकिफ अहमद ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में कमर्शियल चैलेंजर्स की ओर से गुरमीत सिंह ने 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कमर्शियल चैलेंजर्स ने 19.1 ओवर में 154 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम की ओर से विशाल पांडे ने 44 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मोनू राज ने 24 रन और आशीष इज़रा ने 23 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स की ओर से महेश भदाला ने 2 विकेट चटकाए। इन रोमांचक मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो गई है। आगामी मैचों में भी कड़े मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है।
![]()












