दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्राम बघांडू स्थित लल्लन प्रसाद शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मंगलवार को एक भावनात्मक एवं जनसेवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दुद्धी के पूर्व विधायक माननीय स्वर्गीय विजय सिंह गोंड को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा के साथ हुई। इसके उपरांत उनके पुण्य स्मरण में गरीबों, असहायों, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए।
इस कंबल वितरण समारोह का आयोजन एवं संयोजन जिला पंचायत सदस्य बघांडू जुबेर आलम के नेतृत्व में किया गया। स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति को जनसेवा से जोड़ते हुए कुल 600 कंबलों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बघांडू अब्दुल्ला अंसारी, हरिहर यादव, राजू शर्मा, राकेश अग्रहरी, सलीम भाई, जाकिर अंसारी, अमृतलाल गोंड, बिहारी लाल भुइयां, रामगोविन्द (बीडीसी), बरफी लाल पनिका, मुश्ताक उर्फ बुटानी, गुलाब सिंह, दसई विश्वकर्मा, राजू भुइंया, संतोष धरिकार, रामधनी धरिकारी, फूलवंती देवी, दुर्गावती देवी, प्रमिला देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. विजय सिंह गोंड का संपूर्ण जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनके आदर्शों और मार्गदर्शन पर चलते हुए इस प्रकार के सेवा कार्य ही सच्ची श्रद्धांजलि हैं। आयोजक जुबेर आलम ने कहा कि भविष्य में भी स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में जनसेवा के ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन शांति, सद्भाव और सामाजिक एकता के संदेश के साथ हुआ। ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए यह आयोजन न केवल राहत का माध्यम बना, बल्कि स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति को जन-जन के हृदय में जीवंत करने का सशक्त प्रयास भी साबित हुआ।
![]()











