Last Updated:
शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ कानूनी मुश्किलों में फंस गई है. हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने दावा किया है कि फिल्म में उनके पिता को गलत तरीके से दिखाया गया है और उन्होंने फिल्म की रिलीज रद्द करने की मांग की है. उन्होंने विशाल भारद्वाज और साजिद नाडियाडवाला को नोटिस भेजा है और 2 करोड़ रुपए की मांग भी की है.
मुंबई. शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी स्टारर ‘ओ रोमियो’ का हाल में टीज़र रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा की है. इसी बीच चौंकाने वाली खबर आई है कि हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में सनोबर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके पिता की गलत इमेज दिखाई है. सनोबर ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनोबर शेख ने न सिर्फ 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है, बल्कि उन्होंने यह रकम 7 दिनों के भीतर देने की मांग भी की है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, यह नोटिस पिछले हफ्ते निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज को भेजा गया है. इसमें दावा किया गया है कि ‘ओ रोमियो’ में हुसैन उस्तरा को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे फैमिली की इमेज पर असर पड़ सकता है.
इसी वजह से सनोबर ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके साथ ही, उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने या रद्द करने की भी मांग की है, जब तक उनके कंसर्स का समाधान नहीं हो जाता. इस रिपोर्ट के बाद फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक निर्माताओं की ओर से यह पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म किसी रियल आदमी पर बेस्ड है या नहीं.
View this post on Instagram
![]()










