Last Updated:
Dhanush Upcoming Action Film 2026: साउथ सुपरस्टार धनुष ने पोंगल के शुभ अवसर पर अपनी 54वीं फिल्म का ऑफिशियल टाइटल ‘कारा’ (Kara) घोषित कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. ‘पोर थोजिल’ फेम डायरेक्टर विघ्नेश राजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा होगी. फिल्म के पहले पोस्टर में धनुष का इंटेंस अवतार और आग की लपटों के बीच उनका रहस्यमयी अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. जीवी प्रकाश के संगीत और वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के निर्माण में बन रही यह फिल्म साल 2026 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष ने पोंगल और संक्रांति के खास मौके पर अपनी अगली फिल्म के टाइटल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. उनकी अगली फिल्म का नाम ‘कारा’ (Kara) है. मेकर्स ने फिल्म का एक बेहद ‘इंटेंस’ और रॉ फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है.
धनुष का धांसू लुक
धनुष ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘D54 अब ‘कारा’ है. आप सभी को हैप्पी पोंगल और संक्रांति.’ इस फिल्म का निर्देशन ‘पोर थोजिल’ जैसी सुपरहिट थ्रिलर बनाने वाले विघ्नेश राजा कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का संगीत धनुष के पसंदीदा संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार तैयार कर रहे हैं. फिल्म को वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले डॉ. ईश्वरी के. गणेश प्रोड्यूस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
![]()










