Last Updated:
Dhurandhar Box Office Collection Day 40: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40वें दिन भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. छठे हफ्ते में फिल्म ने इतिहास रचते हुए ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. धीमी रफ्तार के बावजूद फिल्म की स्थिर कमाई ने इसे रिकॉर्ड बुक में खास जगह दिला दी है.
नई दिल्ली. आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं. पिछले 40 दिनों से फिल्म रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. तीन घंटे 36 मिनट की ये फिल्म लोगों को लुभाने में कामयाब छठे हफ्ते में भी हुई. फिल्म ने अपने छठे सप्ताह में भी शानदार कमाई करते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

हालांकि, फिल्म की रफ्तार अब पहले जैसी तेज नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ की स्थिर कमाई ने इसे अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बना दिया है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार यानी 40वें दिन ‘धुरंधर’ ने भारत में करीब 2.5 करोड़ रुपये की नेट की कमाई की. यह आंकड़ा सोमवार की 2.35 करोड़ की कमाई से थोड़ा ज्यादा रहा.

छठे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने करीब 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन शनिवार और रविवार को इसमें उछाल देखने को मिला. शनिवार के फिल्म से मेकर्स ने 5.75 करोड़ रुपये और रविवार को 6.15 करोड़ रुपये की शानदार उछाल देखा गया. फाइल फोटो.
Add News18 as
Preferred Source on Google

‘धुरंधर’ ने अपने छठे हफ्ते में करीब 20.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘स्ट्री 2’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले ‘स्त्री 2’ ने अपने छठे हफ्ते में 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब यह रिकॉर्ड आधिकारिक तौर पर ‘धुरंधर’ के नाम दर्ज हो चुका है.

फिल्म ने भारत में 810.5 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. फाइल फोटो.

फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 972.5 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं, ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 290 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1262.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फाइल फोटो.

किस हफ्ते फिल्म ने कितने नोट कमाए चलिए ये भी बता देते हैं. ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस सफर शुरू से ही शानदार रहा है. पहले सप्ताह में इसने 207.25 करोड़, दूसरे में 253.25 करोड़ और तीसरे सप्ताह में 172 करोड़ रुपये जमा किए. चौथे सप्ताह में 106.50 करोड़ और पांचवें सप्ताह में 51.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा. छठे सप्ताह की 20.25 करोड़ की कमाई की.

फिल्म की सफलता का राज है इसका मजबूत स्क्रिप्ट, रणवीर सिंह की इंटेंस परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना की चार्मिंग एंट्री और स्पाई-एक्शन का मिश्रण है. यह पुष्पा 2 और अन्य 2025 की हिट्स को भी पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म का सीक्वल ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा. फाइल फोटो.

धुरंधर ने बॉलीवुड में नया इतिहास रचा है, जहां लंबे समय तक थिएटर्स में चलने वाली फिल्में रेयर होती हैं. यह 2025 की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है. OTT पर यह जनवरी अंत में Netflix पर आने वाली है. फाइल फोटो.
![]()










