उन्नाव जिले में बेहटामुजावर के नौनिहालगंज मोहल्ले में शराबी ई-रिक्शा चालक ने आए दिन होने वाले विवाद से परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जेल जाने के डर से खुद भी घर के पीछे दीवार में लगे कुंडे में रस्सी के फंदे से लटक गया। चीख-पुकार की आवाज सुन मां दौड़ी, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
बांगरमऊ कोतवाली के मोहल्ला नौनिहालगंज निवासी संजय गुप्ता (42) ई-रिक्शा चालक था। वह शराब का लती था। नशे की हालत में अपनी पत्नी के फोन पर बहुत बात करने से मना करता था और उसे पीटता भी था। संजय की मां सियादुलारी के मुताबिक मंगलवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था। बुधवार सुबह सात बजे फिर कहासुनी हुई और संजय ने अपनी पत्नी वंदना (38 ) की पहले गला दबाकर हत्या कर दी।
![]()











