मुडिलाडीह/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मुडिलाडीह में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही एक रैली भी निकाली गई, जिसके माध्यम से आमजन को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा छात्र–छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित चलने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे अपनाकर कई दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों से होकर गुजरी। रैली में छात्र–छात्राओं ने “सड़क सुरक्षा अपनाओ, जीवन बचाओ”, “हेलमेट पहनना है जरूरी”, “तेज गति से नहीं, सुरक्षित चलो” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली को देखकर स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभ से ही यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और समाज में भी जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र–छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
![]()











