लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महानिदेशक सुश्री सोनाली मिश्रा ने शुक्रवार को प्रयाग रेलवे क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में महानिदेशक आरपीएफ ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वारों के साथ-साथ सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल (ICC) सेंटर पहुंचकर लाइव मॉनिटरिंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन प्रणाली, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र तथा विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सुश्री सोनाली मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा आपात स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत करने पर विशेष बल दिया।

महानिदेशक आरपीएफ ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों से संवाद करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरपीएफ की सजगता और यात्रियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार से ही रेलवे को सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाया जा सकता है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ रेलवे अधिकारी एवं आरपीएफ के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी साझा की। इस निरीक्षण को आगामी दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
![]()














