लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेल परिवहन को अधिक सुरक्षित बनाने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संरक्षा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने शुक्रवार को गोरखपुर–आनंदनगर–बढ़नी–गोंडा रेलखंड के मध्य विंडो ट्रेलिंग कर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यालय से आए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री नीलमणि, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रकाश चंद्र जायसवाल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री राजेश कुमार, मुख्य सिग्नल इंजीनियर आर.एल. यादव, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर श्री सुरेश कुमार, मुख्य इंजीनियर/आरएसपी श्री राजीव कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह सहित लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक नकहा जंगल स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं, पैनल रूम, रिले रूम तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। स्टेशन मास्टर से परिचालनिक कार्यप्रणाली की जानकारी लेने के बाद उन्होंने समपार संख्या-05 स्पेशल पर निर्माणाधीन सड़क उपरिगामी पुल की प्रगति का जायजा लिया तथा समपार संख्या 27 सी/2ई का संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात गेटमैन एवं ट्रैक मेंटेनरों के संरक्षा संबंधी ज्ञान को भी परखा।

इसके उपरांत आनंदनगर स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों, स्टेशन सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा गुड्स शेड का निरीक्षण कर पार्सल एवं माल परिवहन को और अधिक सुगम बनाने पर जोर दिया।

महाप्रबंधक ने सिद्धार्थनगर स्टेशन पर भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद बढ़नी स्टेशन पर निर्माणाधीन कार्यों, यात्री सुविधाओं एवं मालभाड़ा परिवहन की स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अगले चरण में तुलसीपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया। इसके साथ ही तुलसीपुर–बलरामपुर के मध्य स्थित मेजर ब्रिज संख्या 151 का संरक्षा निरीक्षण भी किया गया।

कर्मचारी कल्याण की दिशा में महाप्रबंधक ने गोंडा स्थित मनोरंजन केंद्र में हुए व्यापक पुनरुद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और मंडल प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।
पूरे निरीक्षण के दौरान श्री बोरवणकर ने ट्रैक बैलास्ट, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, कॉशन ऑर्डर, ट्रैक फिटिंग, सिग्नल, कर्व, पुलों तथा स्टेशन भवनों का गहन संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेनों के समयपालन, यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं सुरक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/प्रथम श्री दीपक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मुख्यालय श्री विजय आनंद वर्मा, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) श्री आई.सी. सुभाष, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()














