सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधिगणों के साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एवं सिंचाई विभाग की कार्ययोजना बनाए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय विधान परिषद सदस्य श्री श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, माननीय विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह तथा माननीय विधायक सदर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जनपद में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं अधोसंरचना विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सर्किट हाउस में कर्मचारियों के ठहरने हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने, सर्किट हाउस की बाउंड्रीवाल निर्माण एवं रंगाई-पुताई, शिवद्वार मंदिर के पास ठहरने की समुचित व्यवस्था, घोरावल में हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि के चिन्हीकरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
इसके साथ ही पटवध बसुवारी मार्ग सहित कुड़ारी मंदिर के पास हो रहे कटान को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने, जनपद में पीडब्ल्यूडी एवं सिंचाई विभाग के डाकबंगलों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण तथा प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।

बैठक में रॉबर्ट्सगंज में बाईपास निर्माण के प्रस्ताव पर भी गंभीर चर्चा की गई, जिस पर सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने एकमत से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बाईपास का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
बरसात के दिनों में जलभराव एवं नदियों से कटाव की अधिक संभावना वाले क्षेत्रों में नियंत्रणात्मक उपायों के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद के प्रमुख स्थानों पर स्थायी हेलीपैड विकसित किए जाएं, ताकि वीवीआईपी भ्रमण के समय अस्थायी हेलीपैड बनाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए उपयुक्त स्थलों का चिन्हीकरण कर कार्ययोजना बनाई जाए। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सभी सुझावों एवं प्रस्तावों का गंभीरता से अनुपालन करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
![]()













