सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एनसीएल की खड़िया परियोजना द्वारा नाऊ टोला तथा ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा ग्राम पड़री में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी एवं जोड़ संबंधी रोगों की जांच के साथ-साथ महिला स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर परामर्श प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को उपचार के लिए दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर न रहना पड़े।

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने एनसीएल द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।
शिविर के दौरान संबंधित परियोजनाओं से नोडल अधिकारी (सीएसआर) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
गौरतलब है कि एनसीएल सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहा है। ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से एनसीएल का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
![]()













