नई दिल्ली. फिल्म सिलसिला (1981) का गाना लड़की है या शोला भारतीय सिनेमा के सबसे रंगीन गानों में से एक है. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को हमेशा के लिए अमर कर दिया. इस गाने को संगीत की दिग्गज जोड़ी शिव-हरी ने कंपोज किया था. किशोर कुमार और लता मंगेशकर की जुगलबंदी ने इसमें वो मस्ती और शरारत भर दी, जो आज भी सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर देती है. गाने में अमिताभ बच्चन का बेमिसाल डांस और रेखा की नजाकत देखते ही बनती है. यह एक ‘फॉल्क-स्टाइल’ पर आधारित गाना है, जिसमें हीरो-हीरोइन और उनके दोस्त एक-दूसरे को छेड़ते हुए नजर आते हैं. आज भी शादियों और पार्टियों में लड़की है या शोला गाना खूब बजता है. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे, जो बहुत ही सरल और जुबान पर चढ़ने वाले हैं.
![]()










