लखनऊ/एबीएन न्यूज। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट) में खुशियों और उल्लास से भरा माहौल देखने को मिला। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) सामाजिक क्लब के तत्वावधान में “उत्सव एवं उड़ान महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के लिए विशेष रूप से आनंददायक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मियों के बच्चों को विशेष आमंत्रण दिया गया, जिससे बच्चों को भी मकर संक्रांति के पर्व की खुशियों में सहभागी बनने का अवसर मिला।
महोत्सव के दौरान बच्चों के लिए कई मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। पासिंग द पार्सल, नृत्य, गायन और कविता पाठ जैसी गतिविधियों में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को तालियों और मुस्कानों से भर दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की गई। मकर संक्रांति की परंपरा को जीवंत रखते हुए पतंग उड़ाने का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बेहद आनंद लिया। रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजा नजर आया और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

समारोह के समापन पर सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की चमक साफ दिखाई दी। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए यादगार रहा, बल्कि सामाजिक समरसता, सहभागिता और मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारी प्रशिक्षुओं ने अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया और मकर संक्रांति के पर्व को सेवा, सहयोग और संवेदना के संदेश के साथ मनाया।
![]()













