लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (आईडीएल) 2026 के मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो रहे हैं। आज खेले गए दूसरे मैच में अताउल्लाह खान की नाबाद और विस्फोटक शतकीय पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया और जनरल एडमिन टीम को यादगार जीत दिलाई।
मैच में कमर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सौरभ सिंह ने केवल 31 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं मोनू राज ने 29 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूती दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनरल एडमिन टीम की शुरुआत दबाव भरी रही, लेकिन अताउल्लाह खान ने मोर्चा संभालते हुए एक के बाद एक आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने महज 51 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी ने पूरे स्टेडियम को रोमांच से भर दिया।

अंतिम ओवरों तक चले इस मुकाबले में जनरल एडमिन टीम ने 7 विकेट खोकर 194 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। उदित मिश्रा ने 33 रन और सनी सिंह ने नाबाद 16 रन का अहम योगदान दिया। कमर्शियल चैलेंजर्स की ओर से अजय शर्मा ने 3 विकेट झटके, जबकि ओंकार वर्मा और मोनू राज को 2-2 विकेट मिले, लेकिन वे जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
इससे पहले खेले गए पहले मैच में सिक्योरिटी हंटर्स और इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी के बीच मुकाबला हुआ। इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिक्योरिटी हंटर्स ने 18 ओवरों में 6 विकेट पर 151 रन बनाए, जिसमें निखिल ने 45 और अमित ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली। जवाब में इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी की टीम 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से राम आशीष, जय सिंह और विश्व यादव ने 2-2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। आईडीएल टी-20 लीग के ये मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर साबित हो रहे हैं।
![]()














