लखनऊ/एबीएन न्यूज। माघ मेला–2026 के अंतर्गत मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग जंक्शन एवं फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर व्यापक एवं प्रभावी इंतजाम किए गए हैं।
भीड़ नियंत्रण और ट्रेनों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए दोनों प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की तैनाती की गई है। स्टेशन परिसर की लगातार निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (आईसीसी) के माध्यम से की जा रही है, जिससे प्रत्येक गतिविधि पर वास्तविक समय में नजर रखी जा सके और किसी भी स्थिति में त्वरित निर्णय लिया जा सके।

आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, उनके सामान की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
यात्रियों के सुव्यवस्थित आवागमन, प्लेटफार्मों पर संतुलित भीड़ और स्पष्ट मार्गदर्शन के लिए स्काउट एंड गाइड तथा सिविल डिफेन्स की टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। ये टीमें विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांग यात्रियों को सहयोग प्रदान कर रही हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

किसी भी आकस्मिक स्थिति से त्वरित निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही रेल प्रशासन, जिला प्रशासन और मंडलीय अधिकारियों के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान प्रयाग जंक्शन एवं फाफामऊ स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों की सुविधा, मार्गदर्शन और भीड़ प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों को पूरी तरह अलर्ट रखा गया है तथा हर स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है।
![]()












