विनोद खन्ना अपने दौर के हैंडसम हंक स्टार में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1974 में आई फिल्म’हाथ की सफाई’ में उनका काम काफी पसंद किया गया था. फिल्म का एक गाना तो उस दौर में काफी पसंद किया गया था. वो गाना है, ‘वादा करले सजना तेरे बिना, मैं न रहूं…’ ये गाना उस दौर में काफी पसंद किया गया था. आज सालों बाद भी ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है. गाने में विनोद खन्ना और सिमी गरेवाल नजर आए हैं. फिल्म हाथ की सफाई में, हेमा मालिनी, रणधीर कपूर और सिमी गरेवाल अहम भूमिका में नजर आए थे. इस एवरग्रीन गाने को मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने का संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दिया है. इस गाने को आज भी सुनकर लोग उस दौर में लौट जाते हैं.
![]()











