सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में प्रस्तावित ब्लैकआउट मार्क ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश कुमार ने की, जबकि चीफ डिप्टी कंट्रोलर श्री प्रदीप यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश कुमार ने बताया कि 23 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस के गरिमामयी अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन चुर्क में ब्लैकआउट मार्क ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की स्थापना का उत्सव है, वहीं दूसरी ओर यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान को स्मरण करने का सशक्त माध्यम भी है। ब्लैकआउट मार्क ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभ्यास करना, आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखना तथा आम जनमानस में अनुशासन, सतर्कता और राष्ट्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
चीफ डिप्टी कंट्रोलर श्री प्रदीप यादव ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पुलिस प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध ढंग से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।
बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें, जिससे उत्तर प्रदेश दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित ब्लैकआउट मार्क ड्रिल भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक बन सके।
![]()












