सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की जन-कल्याणकारी सोच और संवेदनशील पहल के अंतर्गत तहसील घोरावल में आयोजित ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ इस बार केवल शिकायतों के निस्तारण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंदों के लिए यह कार्यक्रम वरदान साबित हुआ। जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर तहसील परिसर में ही दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया तथा वृद्धजनों को मौके पर ही पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि दूर-दराज से आए दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इसी क्रम में तहसील परिसर में ही आयुष्मान कार्ड, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लिए शिविर लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही दिव्यांगजनों का परीक्षण कर तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया, जिसे स्वयं जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। प्रशासन की इस पहल पर लाभार्थियों ने संतोष और आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कुल चार लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, चार वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई, 22 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, पांच दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए तथा दो पात्र अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदन पत्र जमा कराए गए।

समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर वृद्धजनों की समस्याएं सुनी गईं और अपूर्ण आवेदनों को मौके पर ही दुरुस्त कराया गया। कई पात्र वृद्धजनों को तत्काल पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया, जो प्रशासनिक त्वरित निस्तारण की मिसाल बना।

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने स्वयं कई फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक बिना किसी विलंब के पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर करना है। दिव्यांगजन और वृद्ध समाज के सबसे संवेदनशील एवं सम्मानित वर्ग हैं, इसलिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसी उद्देश्य से ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ को सेवा दिवस के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़े विभागों द्वारा शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस मानवीय और संवेदनशील पहल से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी की इस कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और विश्वास दोनों मजबूत हुए हैं।
![]()













