सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आज व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अपर आयुक्त राज्य कर श्री सूर्यभान सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर सोनभद्र श्री योगेश द्विवेदी, विभागीय अधिकारी, कर अधिवक्ता, चार्टेड एकाउंटेंट, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राज्य कर अधिकारी श्री सीताराम द्वारा किया गया। उन्होंने 1 जुलाई 2017 से लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम 2017 की जानकारी देते हुए पूर्ववर्ती कर प्रणाली की तुलना में व्यापार की सुगमता, सरलीकरण तथा “एक राष्ट्र, एक कर” की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
सहायक आयुक्त राज्य कर सोनभद्र श्री राम विजय ने जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों तथा पंजीकरण से होने वाले लाभों को चरणबद्ध तरीके से समझाया। उन्होंने पंजीकृत व्यापारियों को मिलने वाली मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी, जिसकी वर्तमान बीमा राशि दस लाख रुपये है।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र श्रीवास्तव ने समाधान योजना के अंतर्गत पात्रता एवं रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता श्री यतीश मिश्रा एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अखिलेश पाण्डेय ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने से संबंधित व्यावहारिक जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में जीएसटी 2.0 के अंतर्गत किए गए सुधारों की भी जानकारी दी गई, जिसमें कर ढांचे को सरल करते हुए 12 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर 5 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत को मुख्य स्लैब के रूप में लागू किया गया है। आम जनजीवन में उपयोग की जाने वाली अधिकांश वस्तुओं को कर मुक्त अथवा 5 प्रतिशत स्लैब में शामिल किया गया है, वहीं कृषि कार्य में प्रयुक्त कई वस्तुओं को कर राहत प्रदान की गई है।
सहायक आयुक्त राज्य कर सोनभद्र श्री सुधीर गौतम ने उत्पादों की परिवर्तित दरों की जानकारी के लिए शुरू की गई वेबसाइट savingwithgst.in तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान हेतु भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए “इनग्राम” पोर्टल consumarhelpline.gov.in के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए। संयुक्त आयुक्त राज्य कर सोनभद्र श्री सुनील कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित व्यापारियों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
![]()












