Last Updated:
निक्की तंबोली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस को अस्पताल के बाहर आंख पर पट्टी लगाए देखा गया. एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई, तो फैंस ने राहत की सांस ली.
नई दिल्ली: निक्की तंबोली रियलिटी शो स्टार है. फैंस उन्हें बिग बॉस के जरिये जानते हैं, जहां उनका खेल लोगों को पसंद आया था. हालांकि, वह रियलिटी शो जीतने से चूक गई थीं, लेकिन इसने उन्हें नेटिजेंस के बीच काफी मशहूर बना दिया. ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली अक्सर अपनी बेबाकी और ग्लैमरस अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी दाहिनी आंख पर बंधी पट्टी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. निक्की ने बताया कि उनकी आंख में सिस्ट (एक प्रकार की गांठ) हो गया था, जिसे हटाने के लिए उन्होंने एक छोटा सा ऑपरेशन कराया है. अस्पताल के बाहर उनके बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल का उनके साथ होना और उनका ख्याल रखना, उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अरबाज पटेल के साथ खास रिश्ता
निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की केमिस्ट्री ‘बिग बॉस मराठी’ के समय से सुर्खियों में है. फराह खान के साथ उनके ताजा इंटरव्यू से साफ हो गया कि वे अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. निक्की ने खुद बताया कि अरबाज उनसे तीन साल छोटे हैं, लेकिन स्वभाव में बहुत परिपक्व और शांत हैं. निक्की का कहना कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के बजाय उन्हें बॉयफ्रेंड ढूंढने के लिए बिग बॉस भेजा जाए, उनके मजाकिया और बिंदास शख्सियत को बयां करता है.

(फोटो साभार: Instagram@nikki_tamboli)
‘बिग बॉस 14’ की सेकंड रनर-अप
निक्की तंबोली ‘बिग बॉस 14’ में सेकंड रनर-अप रही थीं, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली था. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में कंटेस्टेंट के तौर पर उनका साहसी अंदाज दिखा. उनकी ‘बिग बॉस मराठी 5’ में अरबाज पटेल से मुलाकात हुई. यह देखकर अच्छा लगा कि निक्की ने अस्पताल से निकलते ही अपने फैंस की चिंता को समझा और ‘ऑल इज वेल’ लिखकर उन्हें शांत किया. सिस्ट का ऑपरेशन छोटा जरूर होता है, लेकिन आंखों का मामला होने के कारण इसमें काफी सावधानी की जरूरत होती है.
तमिल फिल्म से किया था डेब्यू
निक्की तंबोली तेलुगु, तमिल सिनेमा और हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. उन्होंने 2019 में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चिकाटी गडिलो चिथाकोटुडु’ से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पूजा का किरदार निभाया था. इसके बाद, निक्की तंबोली ने तमिल फिल्म ‘कांचना 3’ में दिव्या की भूमिका से डेब्यू किया. ‘कांचना 3’ ने दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. उनकी तीसरी फिल्म तेलुगु में ‘थिप्पारा मीसम’ थी, जिसमें उन्होंने मौनिका का किरदार निभाया.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










