कलेक्ट्रेट में डीएम विशाख जी को नामांकन देते बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हितेंद्र कुमार बंटी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। 3 अप्रैल को सातवें दिन सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा, भ्रष्टाचार विरोधी सेना एवं मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब तक कुल 11 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 4 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है।
सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह आईटीआई रोड स्थित जुपीटर लॉज से जुलूस के मध्य बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावक गिरीश यादव, अब्दुल हमीद घोसी, ठा. संतोष सिंह एडवोकेट के साथ तीन सैट में जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जफर आलम, सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, जिला महासचिव मनोज यादव, प्रवक्ता डॉ. बादशाह खान आदि मौजूद रहे।
वहीं, दोपहर करीब ढाई बजे डॉ. आंबेड़कर पार्क घंटाघर से बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार बंटी ने जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रस्तावक सुरेश गौतम के साथ एक सैट में नामांकन दाखिल किया। यहां अलीगढ़ व आगरा मंडल कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह, अलीगढ़ मंडल कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह, बिजेंद्र सिंह विक्रम, रणवीर कश्यप, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र, सलमान शाहिद, रजिया खान, पूर्व जिलाध्यक्ष गजराज विमल आदि मौजूद रहे। इधर, भ्रष्टाचार विरोधी सेना के प्रत्याशी केशव देव और मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र ने भी नामांकन दाखिल किया।
अब तक इन्होंने किया नामांकन
1- सतीश कुमार गौतम, भारतीय जनता पार्टी
2- सतीश कुमार, निर्दलीय
3- महेश कुमार, निर्दलीय
4- मुकेश कुमार, राष्ट्रीय जनसंचार दल
5- पुष्पेंद्र कुमार, वंचित समाज इंसाफ पार्टी
6- मनोज कुमार शर्मा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी
7- मनोज कुमार, समान अधिकार पार्टी
8- चौ. बिजेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस
9- केशव देव, भ्रष्टाचार विरोधी सेना
10- सुरेंद्र, मौलिक अधिकार पार्टी
11- हितेंद्र कुमार बंटी, बहुजन समाज पार्टी
इन्होंने खरीदे नामांकन पत्र
तेजपाल सिंह राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, भूपेंद्र कुमार धनगर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, कैलाश वर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी, राजकुमार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, डॉली शर्मा अखिल भारतीय मिथिला पार्टी, हरी सिंह निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र खरीदें हैं। अब तक कुल 35 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।