Tej Pratap Yadav: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पिछले दिनों बताया कि वो छह माह पहले कैंसर से पीड़ित हैं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. इस सूचना के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सहित कई दिग्गजों ने जल्द ठीक होने की कामना की. वहीं, आरजेडी नेता व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आज ( 05 अप्रैल) सुशील मोदी से मिलने उनके आवास पहुंच गए और स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने एक्स पर फोटो भी शेयर किया है.
तेज प्रताप यादव ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता के प्रारंभिक राजनीतिक जीवन के साथी रहे, राज्यसभा सदस्य आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी से उनके आवास पर मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वे जल्द स्वस्थ्य हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता के प्रारंभिक राजनीतिक जीवन के साथी रहे, राज्यसभा सदस्य आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी से उनके आवास पर मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वे जल्द स्वस्थ्य हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।@SushilModi #TejPratapYadav pic.twitter.com/EiAFy4bsmP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 5, 2024
सुशील मोदी ने एक्स पर दी थी जानकारी
बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार में काफी सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. किसी भी मुद्दा पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बताया था कि उन्हें छह माह पहले ही कैंसर से पीड़ित होने की बात पता चली है और वह पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में भाग नहीं ले सकेंगे. एक्स पर उन्होंने लिखा कि ‘मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं. मुझे लगता है कि अब लोगों को यह जानकारी देने का वक्त आ गया है. मैं लोकसभा चुनाव के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है. मैं देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी और समर्पित रहूंगा.’
ये भी पढे़ं: Bihar News: रोहिणी आचार्य के खिलाफ बिहार बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग, अचार संहिता से जुड़ा है मामला