यूपी रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनाव में प्रशासन ने अलीगढ़ परिक्षेत्र की करीब 100 से अधिक बसों का अधिग्रहण कर लिया है। बसों का उपयोग चुनाव में पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्स को इधर-उधर लाने व ले जाने में होगा। इतनी बड़ी संख्या में रोडवेज बसों के चुनाव में चले जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना होगा।
यात्री पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे हैं। अब बसों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने से यात्रियों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खासकर मथुरा, आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, बरेली, मुरादाबाद आदि मार्गों पर बसों की कमी से यात्री हर वक्त जूझते रहते हैं। अब करीब दो माह के लिए विभिन्न चरणों में होने वाले चुनाव में बसें व्यस्त रहेंगी। बसों की वापसी होने तक संबंधित मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी के मौसम में परेशानी होगी।
निजी बसों का पहले ही अधिग्रहण हो चुका है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बसों के चुनाव में जाने के बाद वर्कशॉप में खड़ी बसों को स्थानीय मार्गों पर संचालित कराया जाएगा। कुछ बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे, ताकि मुसाफिरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।