01
मानसून वेडिंग, रंगीला, सत्या, गांधी माई फादर, लक्ष्मी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री शेफाली शाह इंदौर पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि कोई भी किरदार जिसे आप महसूस करें, वो चेहरे पर दिखना चाहिए, तभी किरदार सच्चा लगेगा. ऐसा ही किरदार था फिल्म “थ्री ऑफ अस” का, जिसमें कम डायलॉग से ज्यादा एक्सप्रेशन थे. बताया कि फिल्म ‘वक्त’ में अभिनेत्री बनने की उम्र में अक्षय कुमार की मां बनी, क्योंकि उसमें स्क्रिप्ट के साथ अमिताभ बच्चन और विपुल शाह थे. अक्षय उम्र में बड़े थे, ऐसे में उनकी मां का किरदार करने के बाद कई चुनौतियां आईं. क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री आपको उसी निगाहों से देखती है, रंगीला की वजह से ही सत्या में काम मिला, लेकिन पता नहीं क्यों रंगीला से संतुष्ट नहीं थी.