मुंबई. संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड नेटफ्लिक्स ऑरिजनल बेव सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ से मेल एक्टर्स के लुक रिवील किया गए. इस सीरीज के जरिए फरदीन खान ने 14 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया. उनके अलावा सीरीज से ताहा शाह बदुशा और पिता-पुत्र शेखर सुमन और अध्ययन सुमन के लुक भी रिवील किए गए. लेकिन क्या आप जानते हैं अध्ययन सुमन को पहले इस सीरीज के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. खुद संजय लीला भंसाली ने उन्हें सीरीज में नहीं लिया था.
अध्ययन सुमन ने न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने खुलासा किया कि वह इस सीरीज में दो किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपने पिता के किरदार का यंग वर्जन जुल्फिकार भी निभाया है. और इसकी मैं अपनी लाइफ में कल्पना भी नहीं कर सकता था.” पिता शेखर सुमन के साथ काम करने पर भी अध्ययन ने एक्साइटमेंट जताई.
अध्ययन सुमन ने कहा, “अपने पिता के साथ काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. और मैंने ‘हीरामंडी’ में उनके साथ एक सीन भी किया है. यह बहुत दिलचस्प सीन है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. लेकिन हां, अपने पिता के साथ एक्टिंग करना बहुत एक्साइमेंट से भरा था.” उन्होंने ये भी बताया कि संजय लीला भंसाली ने पहले उन्हें शो के लिए रिजेक्ट कर दिया था. वह ऑडिशन में फेल हो गए थे.
अध्ययन सुमन ‘हीरामंडी’ के ऑडिशन में फेल हो गए थे.
अध्ययन सुमन ने कहा, “मुझे जोरावर के किरदार के ऑडिशन के लिए श्रुति महाजन (कास्टिंग डायरेक्टर) का फोन आया. मैं हिमालय में कहीं अपने पेरेंट्स की वेडिंग सेरेमनी सेलिब्रेट कर रहा था. दोपहर 1 बजे मुझे बताया गया कि मिस्टर भंसाली 3 बजे मेरा ऑडिशन देखेंगे. किसी तरह, मैं पहाड़ों के बीच कार रोकी और बैठकर एक ऑडिशन क्लिप बनाई.”
अध्ययन सुमन ने कहा,“नेटवर्क की दिक्कत थी. मैंने किसी से हॉटस्पॉट लिया और टेप भेजा. दुर्भाग्य से मुझे यह रोल नहीं मिला. ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैंने ऑडिशन दिया होता और मुझे किसी अन्य फिल्ममेकर्स की फिल्म या सीरीज में रोल नहीं मिलता, तो मैं इसे यूं ही जाने देता. लेकिन ये संजय लीला भंसाली की सीरीज थी और उनके साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है. इसलिए, मैं बहुत निराश था.”
अध्ययन सुमन ने आगे कहा, “मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि अगर कुछ होना है, तो वह होकर रहेगा और जो होना तय है उसे कोई छीन नहीं सकता. हीरामंडी की शूटिंग अन्य किरदारों के साथ शुरू हुई. दो दिन पहले उन्हें उस अभिनेता के साथ शूटिंग शुरू करनी थी जो जोरावर का किरदार निभाने वाला था. उसने अचानक शो छोड़ने के लिए कहा गया. और मुझे शो में लिया गया.”
.
Tags: Adhyayan Suman, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 07:59 IST