आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद।
– फोटो : Social Media
विस्तार
चुनाव सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के देश भर के प्रत्याशियों का वित्तीय, आपराधिक और शैक्षणिक विवरणों की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी।
इसमें यूपी में पहले चरण के चुनाव की 8 सीटों पर उतरे 80 प्रत्याशियों का ब्योरा भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर देश भर में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, सहारनपुर के बसपा प्रत्याशी माजिद अली करोड़पति प्रत्याशियों की फेहरिस्त में देश में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट देने में बसपा पहले स्थान पर है।
देशभर के टॉप-100 करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो इनमें यूपी के 11 प्रत्याशी शामिल हैं। सहारनपुर के बसपा प्रत्याशी माजिद अली 159 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देशभर में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं सहारनपुर की निर्दलीय प्रत्याशी तस्मीम बानो 78 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 19वें, पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद 29 करोड़ के साथ 46वें, बिजनौर में बसपा प्रत्याशी विजेंद सिंह 28 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 48वें स्थान पर हैं।
इसी तरह मुरादाबाद की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा 28 करोड़ की संपत्ति के साथ 50वें, मुरादाबाद से ही बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इरफान 26 करोड़ की संपत्ति के साथ 52वें, मुजफ्फरनगर के बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति 21 करोड़ की संपत्ति के साथ 58वें, मुजफ्फरनगर में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) की प्रत्याशी कविता 21 करोड़ की संपत्ति के साथ 60वें स्थान पर हैं।
इसके अलावा नगीना में भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार 19 करोड़ की संपत्ति के साथ 66वें, मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह 16 करोड़ की संपत्ति के साथ 77वें और मुरादाबाद की निर्दलीय प्रत्याशी साधना सिंह 16 करोड़ की संपत्ति के साथ 78वें स्थान पर हैं।