आग से जले पशुओं के अवशेष देखते लोग और पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर में 8 अप्रैल को पशुओं को बांधने वाले घेर में अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर तीन भैंस, एक पड़िया समेत चार मवेशी जिंदा जल गए। पास में लगी भूसे की बुर्जी तथा दो झोपड़ी भी जल गई। दमकल ने आग पर काबू पाया।
मीरपुर निवासी रतेंद्र पुत्र धीरेंद्र दूध का काम करता है। उसने गाय-भैंस पाल रखी है। 8 अप्रैल दोपहर को अचानक पशुओं के घेर में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। आग की लपटों को देख ग्रामीणों एकत्रित हो गए। सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तीन भैंस, एक पड़िया जिंदा जल गईं। पास में लगी दो भूसे की बुर्जी और दो झोपड़ियां जलकर राख हो गई। तहसीलदार सुशील कुमार ने क्षति का आंकलन किया है। हालांकि आग नहीं लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। इधर, कस्बे के मोहल्ला गौसंगज निवासी दूधिया रामबाबू के गेहूं के लांक में ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार की चिंगारी से आग लग गयी। तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।