हमास के ‘पोलिटिकल ब्यूरो’ चीफ इस्माइल हानियेह (फाइल)
– फोटो : ani
विस्तार
पश्चिम एशिया में बीते छह महीने से अधिक समय से जारी हिंसक संघर्ष के बीच इस्राइली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। गाजा में हवाई हमले के दौरान इस्राइली सेना ने हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानियेह के तीन बेटों और पोतों को मार गिराया। इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी बयान में कहा कि वायुसेना के विमानों ने मध्य गाजा में हमास सैन्य विंग के एक सेल कमांडर अमीर हनियेह और हमास के दोनों सैन्य ऑपरेटिव मोहम्मद और हजेम हानियेह पर हमला किया। आईडीएफ के मुताबिक हमास के तीनों ऑपरेटिव हमास के ‘पोलिटिकल ब्यूरो’ चीफ इस्माइल हानियेह के बेटे हैं, इस बात की पुष्टि हो चुकी है।
IAF aircraft struck Amir Haniyeh, a cell commander in the Hamas military wing, and Mohammad and Hazem Haniyeh, both Hamas military operatives, in central Gaza today.
The IDF confirms that the 3 operatives are the sons of Ismail Haniyeh, the chairman of Hamas’ political bureau. pic.twitter.com/8jhdcxiigj
— Israel Defense Forces (@IDF) April 10, 2024