माता का दरबार…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चैत्र नवरात्र के चलते मां वैष्णो देवी के दरबार में रोजाना श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। देश-विदेश से माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्र के तीन दिन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु दरबार में नतमस्तक हो चुके हैं।
धर्मनगरी श्रद्धालुओं से गुलजार है। हर तरफ भक्तिमय माहौल है। हर तरफ माता के जयकारे लग रहे हैं। वीरवार शाम छह बजे तक करीब 28,500 श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।
पंजीकरण कक्ष के अनुसार वीरवार को दोपहर 12 बजे तक 14 हजार, चार बजे तक 22 हजार और शाम छह बजे तक करीब 28 हजार 500 भक्तों का पंजीकरण हो चुका था। हालांकि, कक्ष के बंद होने को अभी दो घंटे शेष थे। इससे पहले प्रथम नवरात्र पर 35,600 और दूसरे दिन 34,800 भक्तों ने भवन में माथा टेका था।
2023 में 3.18 लाख संगत ने टेका था माथा
बता दें कि 2022 के चैत्र नवरात्र पर दो लाख 79 हजार भक्तों ने भवन में माथा टेका था। 2023 में यह संख्या 3 लाख 18 हजार के करीब थी। इस वर्ष तीन दिन में ही श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख पार कर गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार नवरात्र में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
बूंदाबांदी के बीच भी जारी रही हेलिकॉप्टर, बैटरी कार व रोपवे सेवा
इसी बीच वीरवार को धर्मनगरी सहित भवन तक मौसम काफी सुहावना रहा। दोपहर बाद रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होती रही। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर, बैटरी कार और रोप वे सेवा जारी रही। वहीं, नवरात्र में श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं जिसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।