घर जलकर हुए राख
– फोटो : संवाद
विस्तार
12 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे अकराबाद के गांव दुभिया बंजारा में एक घर में अचानक आग लग गई। आग से घर के अंदर रखा गैस सिलिंडर फट गया, जिससे भड़की आग ने पड़ोस के चार और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पांचों घरों का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
गांव दुभिया निवासी भूरा पुत्र लीलाधर बंजारा के झोपड़ी नुमा घर में 12 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। घर पर हर तरफ छप्पर पड़े होने से आग की लपटें पूरे घर में फैल गईं। इससे हजारों रुपये की नगदी सहित घरेलू सामान जल गया। वहीं घर पर रखे गैस सिलिंडर ने भी आग पकड़ ली और वह धमाके के साथ फट गया। इससे फैली आग की ऊंची लपटों ने भूरा के भाई राजू सहित पड़ोसी पप्पू व कप्तान पुत्र चौब सिंह और नौरंग पुत्र मथुरा प्रसाद के भी झोपड़ी नुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
एक साथ जल रहे पांच घरों से आग की उठतीं ऊंची लपटों और शोर सुनकर गांव के लोग दौड़कर वहां पहुंच और अपने-अपने संसाधनों के जरिये आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दे दी जिस पर थाना पुलिस सहित दमकल मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मी देवेंद्र कुमार, मोहित, राजवीर सिंह व अजय कुमार ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पांचों घरों में रखा घरेलू सामान पूरी तरह जल गया है।